7/14/2007

अमेरिका ने हिंदी सम्मेलन के प्रतिनिधियों को वीजा नहीं दिया

मुंबई (एजेंसी)। अमेरिका ने आठवें विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुम्बई से जाने वाले 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के 12 सदस्यों को इस आधार पर वीजा देने से इनकार कर दिया है कि उन्होंने अमेरिका के बाहर सामाजिक,आर्थिक और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पर्याप्त कार्य नहीं किया है। मुंबई के साहित्यिक, सामाजिक एवं सास्कृतिक संगठन आशीर्वाद के निदेशक डा.उमाकांत बाजपेयी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल 12 साहित्यकारों ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अपने कई बहुमूल्य वर्षों की सेवाएं दी हैं। श्री बाजपेयी ने कहा अमेरिका द्वारा इन लोगों को वीजा नहीं देने के लिए बताया गया कारण जानकर हमें बहुत ठेस लगी है और यह बेहद अपमानजनक है। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने न्यूयार्क में 13 जुलाई से तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदी को संयुक्त राष्ट्र एवं विश्व भाषा के रूप में मान्यता देने के कारणों को सामने लाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: